प्रतापगढ़, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में अर्टिगा कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों में युवक का शव देखते ही कोहराम मच गया। अर्टिगा चालक वाहन सहित फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक जेठवारा सुभाष यादव ने बताया कि, कांछा निवासी गंगा प्रसाद यादव पुत्र रामदुलारे यादव डीएपी खाद लेने के लिए रेंडी समिति जा रहे थे। इसी दौरान जब वह जेठवारा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तो प्रतापगढ़ की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में गंगा प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस व 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं फरार अर्टिगा कार की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
