Uttar Pradesh

डीएम ने महाराजपुर स्थित गौशाले का लिया जायजा, अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेंद प्रताप सिंह व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को महाराजपुर स्थित गौशाले का जायजा लिया। इस दौरान गौशाला में कुल 144 गोवंश संरक्षित पाए गए। जिनमें 92 नर और 52 मादा हैं। इनमें से चार गौवंश बीमार मिले, जिनके समुचित उपचार के निर्देश डीएम ने मौके पर ही दिए।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि गौशाला में संरक्षित आठ मादा प्रतिदिन लगभग 20 लीटर दूध देती हैं। जिलाधिकारी ने भूसा, चोकर, पशु आहार और हरे चारे से जुड़े अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान जब सचिव राजकुमार मौर्य से पिछले चार माह का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा गया तो उन्होंने अभिलेख पंचायत भवन में रखे होने की जानकारी दी। इस पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को सभी अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया।

इस दौरान वर्मी कम्पोस्ट प्लांट बंद मिला और गोबर प्रबंधन भी संतोषजनक नहीं पाया गया। गौशाला की अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और बीडीओ निशांत राय को व्यक्तिगत रुचि लेकर गौशाला की दशा सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस गौशाला को मॉडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाए।

डीएम ने भूसा, चोकर, गुड़, पशु आहार और हरे चारे की आपूर्ति संबंधी जानकारी भी मौके पर ली और गौशाला संचालन में पारदर्शिता एवं नियमित निगरानी पर जोर दिया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top