Jharkhand

अपराध पर लगाम और नशे के व्यापार को करें बंद : आईजी

बैठक में शामिल अधिकारी
आईजी का किया गया स्वागत

रामगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र में आने वाले सात जिलों को अपराध मुक्त और नशा से मुक्ति दिलाने में पुलिस की भूमिका बेहद अहम है। संयुक्त रूप से होने वाली कार्रवाई से न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगता है, बल्कि नशे के व्यापार की कमर टूट जाती है। इसी उद्देश्य से उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर ने गुरुवार को अंतर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में सात जिलों के एसपी शामिल हुए। बैठक में धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, बोकारो एसपी हरमिंदर सिंह, चतरा एसपी सुमित अग्रवाल, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के अलावा पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी शामिल हुए।

वहीं इसके पूर्व एसपी कार्यालय पहुंचते ही बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर को सार्जेंट मेजर मंटू यादव

ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं एसएसपी धनबाद, एसपी हजारीबाग, बोकारो, चतरा, गिरिडीह और कोडरमा के रामगढ़ जिला आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

35 बिंदुओं की आईजी ने की समीक्षा

बैठक के दौरान आईजी सुनील भास्कर ने सभी सात जिलों के एसपी से नक्सली वारदात, सांप्रदायिक समस्या, अफीम की खेती और नशे के व्यापार पर गहन चर्चा की। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों का पालन करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बीट पुलिसिंग और रक्षक ऐप के उपयोग पर भी सभी एसपी से अपडेट मांगी। महिलाओं के विरूद्ध लैंगिक अपराध और पोक्सो कांड, एनडीपीएस काण्ड, लंबित कांडों की विवरणी सहित 35 बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।

आईजी नेे सभी जिले के एसपी को दुर्गा पूजा में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए बधाई दी। साथ ही आगामी दिवाली, छठ जैसे बड़े त्योहारों पर भी शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top