Maharashtra

महिला विकास परिवार ने बनाए ठाणे में 7 दिवाली फरल विक्रय केंद्र

Women set up Diwali faral centers in Thane

मुंबई,.9 अक्टूबर ( हि.स.) । ठाणे शहर में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और दिवाली पर नागरिकों को स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण दीवाली फ़राल उपलब्ध कराने के लिए, विधायक संजय केलकर की पहल पर, महिला विकास परिवार ने हर वर्ष की तरह, ठाणे में सात स्थानों पर फराल विक्रय केंद्र शुरू किए हैं। दरअसल दिवाली पर्व पर ठाणे शहर में दिवाली पर बनने वाले पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेने वाले ग्राहकों की मिठाइयों की की दुकानों पर लंबी लंबी कतारे देखीं जा सकती है लेकिन वह घरेलू स्वाद सिर्फ पारंपरिक रूप से व्यंजन बनाने वाली ग्रहणियों के द्वारा निर्मित फराल में देखने मिलता है ,इसलिए प्रति वर्ष ठाणे में दिवाली फराल केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

इस वर्ष ये केंद्र सात स्थानों – विष्णुनगर, वृंदावन बस डिपो, साकेत, टीजेएसबी बैंक के पास खोपट, कासरवडावली, ब्रह्मांड, विवियाना (झील तट), मजीवड़ा – पर खुलेंगे। महिला विकास परिवार का प्रबंधन पंढरीनाथ पवार करेंगे और स्वयं सहायता समूह की लगभग 200 मेहनती और ज़रूरतमंद महिलाएँ दिवाली फ़राल तैयार करेंगी। अब तक दो हज़ार किलो फरल तैयार किया जा चुका है। विक्रय केंद्र पर केवल महिलाएँ ही बिक्री करेंगी और लाभ महिलाओं को ही दिया जाएगा।

आज ठाणे के विधायक संजय केलकर ने बताया कि ठाणे शहर की 4000 महिलाएं इस परिवार की सदस्य हैं और दिवाली के दौरान फरल व्यवसाय से लगभग 350 महिलाओं को रोज़गार मिलता है। प्रत्येक महिला इस व्यवसाय से लगभग 12,000 से 15,000 रुपये कमाती है, इसलिए वे भी दिवाली खुशी से मनाती हैं, ।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top