CRIME

जींद : कार रेंटल के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के पांच सदस्य काबू

पुलिस गिरफ्त में गिरोह के सदस्य।

जींद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार रेंटल के नाम पर लोगों से 36 लाख रुपये ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर दो लग्जरी गाड़ी, 20 हजार रुपये, एक लेपटॉप, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, तीन मोबाइल फोन, जाली आरसी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्टाम्प पेपर, बैंक चैक, ई स्टाम्प दस्तावेज, कई इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल साक्ष्य पेन ड्राइव, चैट प्रिंटआउट, स्क्रीनशॉट आदिको भी कब्जे में लिया है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन पुलिस प्रभारी पूजा ने बताया कि तीन सितंबर को जवाहर नगर निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह रॉयल कार रेंटल के नाम से कार रेंटल का कार्य करता है।

उसकी पांच गाडिय़ों को हिसार निवासी पुनीत किराये पर लेकर चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर काम बताकर ले गया था। बाद में उन्होंने इन सभी गाडिय़ों को जाली दस्तावेज तैयार कर गिरवी रख कर तथा बेचकर 36 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने पुनीत समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में आरोपी पुनीत को थाना सांपला जिला रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम बता दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिसार, भिवानी, रोहतक और चंडीगढ़ में छापेमारी कर हिसार निवासी तनिष्क, धर्मेंद्र उर्फ सूखा, भिवानी निवासी सतीश कुमार उर्फ सुंदर, सरोज उर्फ सुमन तरड़ को काबू कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top