
मंडी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली के गांव कुराटी में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला घनैतर में वीरवार को टीम लखनऊ पीस एजुकेशन चौरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सूबेदार मेजरआनरेरी कैप्टन सेवानिवृत दुर्गा दास व उनकी धर्मपत्नी नीता कुमारी द्वारा नर्सरी से पंचम कक्षा तक के बच्चों को फ्री स्कूल बैग वितरित गए ।
बता दें कैप्टन दुर्गा दास सुपुत्र स्वर्गीय चेत राम ग्राम पंचायत पिपली के गांव खारसीध्बढ़ू के स्थाई निवासी हैं । इस सराहनीय कार्य के लिए पाठशाला प्रभारी सुशील कुमार व अध्यापक गौरी शंकर ने टीम लखनऊ व सेवानिवृत कैप्टन दुर्गा दास, उनकी पत्नी नीता कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
पाठशाला प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि कैप्टन दुर्गा दास का पाठशाला में पहुंच कर बच्चों के साथ संवाद करना और अपनी जीवन कहानियों को साझा करने में बच्चों को प्रेरित करने और उनके आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की है। कैप्टन दुर्गा दास ने बच्चों को स्कूल बैग वितरित करने के उनके साथ संवाद में बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी इसी पाठशाला से हुई है जो उनके लिए एक भावात्मक क्षण है।
उन्होंने कहा कि यह बात आप बच्चों के लिए भी प्रेरणादायक है क्योंकि आप देख सकते हैं कि कैसे एक सामान्य पाठशाला से शिक्षा प्राप्त करने वाले व्यक्ति ने अपने जीवन में सफलता प्राप्त की है ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
