Haryana

हिसार से सूरतगढ़ जा रही रोडवेज बस सड़क किनारे धंसी, यात्रियों में अफरा—तफरी

बस के धंसने के बाद चालक खिड़की से उतरते महिला यात्री।

बरसात के बाद कई वाहन हो चुके हादसे का शिकार

हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिसार से सूरतगढ़ जा रही राज्य परिवहन के हिसार

डिपो की बस सड़क के नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय बस

में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा बालसमंद रोड पर गांव धीरणवास के पास हुआ जब

बस सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई। बताया जा रहा है कि यह घटना एक निजी स्कूल के पास हुई। गनीमत रही कि इस दौरान

बस में सवार यात्रियों में से किसी को कोई चोट नहीं आई। बस पूरी तरह से सड़क से नीचे

उतर गई थी। यात्रियों को ड्राइवर ने खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला। रोडवेज

के ड्यूटी इंचार्ज श्रवण ने बताया कि हिसार से सूरतगढ़ के लिए सुबह करीब 8 बजे बस चलती

है।

यह बस धीरणवास गांव के पास सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई थी, लेकिन इस हादसे

में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में बस को गड्ढे से निकालकर उसके गंतव्य सूरतगढ़

की ओर रवाना किया गया। बालसमंद बस स्टेंड इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि हिसार डिपो

की यह बस बालसमंद की ओर आ रही थी, तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक को बचाने

के प्रयास में रोडवेज चालक ने बस को सड़क से नीचे उतारा, जिससे वह धंस गई। बस के गड्‌ढे

में धंसने के बाद रोड पर जाम लग गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जाम की स्थिति

को नियंत्रित किया। हादसे के बाद यात्री काफी डरे रहे। इसके बाद उक्त बस को बाहर निकाल

कर यात्रियों को फिर से इसी बस से उनके गंतव्य तक ले जाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आर्यनगर ड्रेन से धीरणवास गांव तक करीब पांच किलोमीटर

के क्षेत्र में सड़क किनारे और 100 एकड़ से अधिक जमीन पर पिछले एक महीने से पानी भरा

हुआ है।

तीन दिन पहले भी बेकाबू हो गई थी बस

इससे पहले 6 अक्टूबर को सुबह करीब सवा 7 बजे सुलखनी से धांसू रोड पर फैली गीली

पराली से फिसल कर रोडवेज बस सड़क से उतर गई थी। बस के सड़क किनारे उतरने से सवारियों

में अफरा तफरी मच गई थी। बस पेड़ से टकराकर रुक गई थी, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं

हुआ था। यह बस घिराय से सुलखनी, धांसू होते हुए हिसार रही थी। सुलखनी से धांसू मार्ग

पर धांसू मोड़ के पास हुआ बस अचानक बेकाबू हुई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को संभाला,

जिससे बस कीकर से पेड़ से टकराई। आसपास के लोगों ने पहुंचकर यात्रियों की सहायता की।

इससे बस के आगे के हिस्से को नुकसान हुआ था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top