
जागरूक रहना ही साइबर अपराध व आर्थिक ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जिले के युवाओं
को सचेत करते हुए कहा है कि वे दिनों पोंजी योजनाओं व नौेकरी के प्रस्ताओं से सावधान
रहें। उन्होंने कहा कि इन दिनों पोंजी योजनाएं, ऑनलाइन निवेश ठगी और फर्जी नौकरी के
प्रस्तावों के माध्यम से कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे मामलों में ठग अधिक
मुनाफे, जल्दी अमीर बनने या सरकारी/निजी नौकरियों का झांसा देकर भोले-भाले युवाओं से
मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने गुरुवार काे कहा कि ठग गिरोह सोशल मीडिया, वेबसाइटों,
ईमेल, व्हाट्सएप ग्रुप और फर्जी भर्ती एजेंसियों के ज़रिए युवाओं को लुभाते हैं।
ये
लोग नकली इंटरव्यू लेटर, ऑफर लेटर और कंपनी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर विश्वास
जगा देते हैं। भुगतान के बाद ठग संपर्क तोड़ देते हैं और पीड़ितों को भारी आर्थिक नुकसान
उठाना पड़ता है। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी नौकरी के प्रस्ताव
या निवेश योजना की सत्यता की जांच अवश्य करें, सरकारी नौकरियों के लिए केवल आधिकारिक
वेबसाइटों पर ही भरोसा करें, जल्दी मुनाफे या गारंटीड रिटर्न का वादा करने वाली योजनाओं
से दूर रहें, किसी अजनबी लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक न करें और बैंक विवरण साझा न करें,
किसी प्रकार की ठगी का संदेह होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या हिसार साइबर थाने
में शिकायत दर्ज करवाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवा अपनी मेहनत और योग्यता पर भरोसा
रखें, किसी झूठे वादे या लालच में न आएं। जागरूक रहना ही साइबर अपराध और आर्थिक ठगी
से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
