
दौसा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सदर थाना इलाके में गुरुवार काे तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दंपती और उनकी चार साल की भतीजी की मौत हो गई, जबकि तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा लालसर रोड पर बाग की ढाणी के पास दोपहर बाद हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और पिकअप पलट गई। मौके पर ही बाइक सवार महेंद्र योगी (35) पुत्र घनश्याम योगी और उनकी पत्नी नारंगी देवी (33) की मौत हो गई। चार साल की भतीजी वर्षा (पुत्री कैलाश योगी) ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं, तीन वर्षीय बेटा यश को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
सदर थाने के एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि परिवार दौसा जिले के गोठड़ा गांव का रहने वाला है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दौसा-लालसर रोड पर जाम लगा दिया और अवैध व तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि दौसा-लालसर रोड डबल लेन होने के बावजूद लगातार हादसे हो रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही और संकरी सड़क के कारण पिछले महीनों में कई जानें जा चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड लिमिट लागू करने और सड़क चौड़ीकरण की मांग की है। सहाय ने बताया कि मृतकों के शवों को माेर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों काे पोस्टमॉर्टम कर शव सुपुर्द किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
