
जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में गुरूवार को जेडीए के मंथन सभागार में कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जोन-13 के विद्याधर नगर क्षेत्र में ड्रेनेज नेटवर्क बिछाने के लिए 17.05 करोड और जोन-14 में निजी खातेदारी की योजनाओं में फेज-ा के तहत सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 14.24 करोड़ रुपये की निविदा का अनुमोदन किया गया। बैठक में जोन-11 में 250 फीट सेक्टर रोड के निर्माण कार्य के लिए 51.21 करोड रुपये और जोन-7 में अजमेर रोड पर (डे्रनेज बॉक्स) निर्माण कार्य के लिए 15.13 करोड रुपये की निविदा का अनुमोदन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
