Assam

हग्रामा ने बीटीसी के वीसीडीसी, टीसीएलसीसी एवं बोर्डों को भंग करने का दिया निर्देश

बोडोलैंड की 5वीं बीटीसी परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य के शपथ ग्रहण के बाद बोडोलैंड के मुख्य कार्यकारी पार्षद हाग्रमा मोहिलरी महत्वपूर्ण निर्णय।

कोकराझार (असम), 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव में निर्वाचित सदस्य देरासात बसुमतारी ने आज पत्रकारों को जानकारी दी कि 5वीं बीटीसी परिषद के सत्र की शुरुआत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।

शपथ ग्रहण के उपरांत बोडोलैंड के मुख्य कार्यकारी पार्षद हग्रामा मोहिलरी, उप मुख्य कार्यकारी पार्षद रिहोन दैमारी, प्रिंसिपल सचिव, नवनिर्वाचित सदस्यगण और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कई अहम निर्णय लिए गए।

सभा में यह निर्णय लिया गया कि बोडोलैंड के सभी वीसीडीसी, टीसीएलसीसी, नगरपालिकाएं तथा सभी बोर्डों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारी तब तक कार्य का संचालन करेंगे जब तक नए बोर्ड का गठन नहीं हो जाता।

इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कल से शुरू होगा। इसकी अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित थी, किंतु मुख्य कार्यकारी पार्षद हग्रामा मोहिलारी ने असम के मुख्यमंत्री से बातचीत कर इसकी समय-सीमा एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध करेंगे।

अंत में यह भी घोषणा की गई कि बहुत जल्द बोडोलैंड की संपूर्ण सरकार का गठन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top