
गौतमबुद्ध नगर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गाजियाबाद के जलालाबाद गांव में स्थित बालाजी टैक्सटाइल फैक्ट्री में आज सुबह को अज्ञात कारण से भयंकर आग लग गई।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फैक्ट्री में प्लास्टिक के कट्टे बनाने का काम होता है।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आग सुबह साढ़े आठ बजे लगी थी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
