Assam

सोनोवाल कछारी स्वायत्त परिषद चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी, डिब्रूगढ़ में राज्य विस्तारित कार्यसमिति की बैठक

असमः डिब्रूगढ़ में आयोजित प्रदेश भाजपा की राज्य विस्तारित कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेते प्रदेश पदाधिकारी।

डिब्रूगढ़ (असम), 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी सोनोवाल कछारी स्वायत्त परिषद चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। डिब्रूगढ़ में आयोजित राज्य विस्तारित कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन यह जानकारी पार्टी के राज्य प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने दी।

बैठक शुरू होने से पहले गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, धेमाजी, लखीमपुर, ढकुआखाना और माजुली जिला अध्यक्षों के साथ परिषद चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, मंत्री रनोज पेगू, संगठन मंत्री जीआर रबिंद्र राजू, राष्ट्रीय प्रभारी हरीश द्विवेदी, प्रदेश महासचिव दिप्लु रंजन शर्मा, पल्लब लोचन दास, ऋतुपर्ण बरुवा और अनूप बर्मन उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा पूरी ताकत और दृढ़ निश्चय के साथ सोनोवाल कछारी स्वायत्त परिषद चुनाव में उतरेगी। दो दिवसीय राज्य विस्तारित कार्यसमिति बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, संगठन मंत्री रबिंद्र राजू, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा, राष्ट्रीय प्रभारी हरीश द्विवेदी और काजीरंगा के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा शामिल हुए।

बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। विस्तारित कार्यसमिति बैठक के बाद पार्टी की कोर कमेटी की भी बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा, राष्ट्रीय प्रभारी हरीश द्विवेदी सहित वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top