CRIME

बांदा पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, लगभग 3 करोड़ का गांजा बरामद

पकड़ा गांजा तस्कर का ट्रक

बांदा, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चल रहे अभियान “ऑपरेशन ईगल” के तहत बांदा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना मटौंध और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लगभग आठ क्विंटल 1 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 से 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। 8 अक्टूबर की देर रात थाना मटौंध व एसओजी पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में उड़ीसा से लाई गई अवैध गांजे की बड़ी खेप बांदा होकर महोबा ले जाई जा रही है। इसी दौरान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पांडेय ने भी ट्रक नंबर UP71AT6216 में गांजा होने की पुष्टि की। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गोयरा मुगली मोड़ पर बैरियर लगाकर ट्रक को रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रक से 08 क्विंटल 01 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने गुरूवार काे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त चंदन पुत्र मुन्नू लाल, निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर, जनपद फतेहपुर ने बताया है कि वह यह गांजा उड़ीसा से ला रहा था। उसे यह खेप बबेरू निवासी अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था। अभियुक्त के अनुसार, उड़ीसा में अंजनी तिवारी के कहने पर कुछ लोगों ने ट्रक में गांजा लादकर उसके ऊपर नारियल की रस्सियों के बंडल रख दिए थे ताकि किसी को शक न हो। इस काम के 3 लाख रुपये देने की बात कही थी। उसके कंडक्टर रईस (निवासी कानपुर) रास्ते में सासाराम (बिहार) में ट्रक से उतरकर फरार हो गया।

अंत में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जांच की जा रही है कि तस्कर किसके माध्यम से गांजे की खरीद-बिक्री करते थे और यह खेप किन-किन जिलों में सप्लाई की जाती थी। पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top