Jammu & Kashmir

लस्सीपोरा में कोल्ड स्टोर्स बंद होने से सेब से भरी गाड़ियां सड़क पर फंसीं

जम्मू, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।लस्सीपोरा में कई कोल्ड स्टोर्स के अचानक बंद होने से सेब से भरी गाड़ियां सड़क पर एक सप्ताह से फंसी हुई हैं। इससे उत्पादक और चालक दोनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। फंसी गाड़ियों के कारण सेब उत्पादकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है क्योंकि उन्हें अपने फलों को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं मिल पा रही है।

फलों और सब्जियों के उत्पादक संघ के अध्यक्ष ने लस्सीपोरा में कई सीए स्टोर्स के सामने फल से भरी गाड़ियों के फंसने पर निराशा व्यक्त की है। कई उत्पादकों और चालकों ने स्टोर्स में कर्मचारियों की कमी, बिन्स की अनुपलब्धता और प्रबंधन की त्रुटियों के चलते अपने गुस्से को व्यक्त किया है, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। संघ ने सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने और उत्पादकों की मदद के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की है। अध्यक्ष ने स्टोर मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे उन किसानों के साथ अपने वादों को पूरा करें जिन्होंने पहले ही स्टोर्स में बिन्स बुक कर रखे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top