
कटिहार, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के फलका थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शंकर कुमार और रवि कुमार के रूप में हुई है, जो दोनों फुलवरिया मथुरिया बाड़ी वार्ड नंबर-11 थाना कोढ़ा जिला कटिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये अपराधी हथियार कहाँ से लाए थे और इसका इस्तेमाल किस घटना को अंजाम देने के लिए करने वाले थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
