Uttar Pradesh

ट्रेन की चपेट में आने से कुम्हार की मौत, दीपावली से पहले बुझा घर का दीया

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिगना थाना क्षेत्र में गुरुवार काे मिट्टी के दिए बेचने जा रहे एक कुम्हार की गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, बसंतपट्टी गांव निवासी गणेश प्रजापति (38) पुत्र स्वर्गीय नंदलाल प्रजापति रोज की तरह साइकिल पर बोरी में मिट्टी के दिए भरकर चेहरा गांव बिक्री के लिए जा रहे थे। जब वे जिगना गांव के सामने डाउन लाइन पार कर रहे थे, तभी अचानक गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से गणेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर रोने-बिलखने लगे। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई शिवचंद ने बताया कि गणेश की पत्नी करीब आठ वर्ष पहले मायके चली गई थी और वापस नहीं लौटी। दीपावली के अवसर पर वह अपनी बहन के ससुराल चेहरा गांव में दीए पहुंचाने जा रहा था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top