RAJASTHAN

नशे में धूत ट्रक चालक ने एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक दौड़ाया

नशे में धूत ट्रक चालक ने एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक दौड़ाया

जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चाकसू थाना इलाके में एक ट्रक चालक को नशे में लहराते हुए ट्रक चलाना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर चालक को रुकवाया और इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद ट्रक जब्त कर लिया और मामले की सूचना राजस्थान परिवहन विभाग के अधिकारी को सूचना दी। बताया जा रहा ट्रक चालक के लाईसेंस अवधि समाप्त हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे टोंक -कोटा हाईवे पर एक ट्रक चालक तेज रफ्तार में ट्रक को लहराते हुए चला रहा था। जिसमें करीब 303 एलपीजी सिलेंडर भरे हुए थे। हादसे की आशका को देखते हुए ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा उसे रोका और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस ने ट्रक चालक का लाईसेंस का सत्यापन किया तो उसकी अवधि भी समाप्त पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक कजोड़मल (59) को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया।

राजस्थान परिवहन विभाग की इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी ने बताया कि ट्रक चालक कजोड़मल को हिरासत में लेकर वो शिवदासपुरा थाने पहुंचे। लेकिन वहां ब्रेथ एनालाइजर की बैटरी खराब होने के कारण वहां जांच पूरी नहीं हो पाई। जिसके पश्चात टीम चाकसू सीएचसी अस्पताल पहुंची, जहां से चिकित्सकों ने उन्हे एसएमएस अस्पताल जाने की सलाह दी। लेकिन चाकसू थाने में ट्रक चालक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो उसमें शरीर में उसके शरीर में अल्कोहल की 1.1 मिलीलीटर मात्रा पाई गई। जिसके पश्चात आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी ने चाकसू थाने में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी और कार्रवाई के लिए लिखा। आरोपी के लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी है। उसने अभी तक अपना लाइसेंस रिन्यू नहीं कराया। इस कारण इसे आरटीओ के पास भेजा जाएगा। ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। ट्रक चालक करीब 303 एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर जयपुर जा रहा था। तभी रास्ते में उसने शराब पी ली और नशे की हालत में हाईवे पर ट्रक को लहराते हुए चलाने लगा। गनीमत ये रहीं है कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लोगों ने पहले ही ट्रक को रोक कर मामले की सूचना पुलिस और आरटीओ अधिकारी को दे दी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top