
जोधपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जोधपुर के तत्वावधान में वि_लेश वन चौपासनी स्थित राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे डीएलएड प्रशिक्षण शिविर में सबल शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय बोरुंदा की 85 महिला प्रशिक्षणार्थी स्काउट गाइड के कौशलों में निपुणता प्राप्त कर रही हैं। सात दिवसीय इस शिविर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की भावना सिखाई जा रही है।
राष्ट्रीय प्रशिक्षक किशोर देवी के निर्देशन में प्रतिभागियों को स्काउट गाइड की बुनियादी जानकारी और उपयोगी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका लाभ वे आगे चलकर विद्यालयों में अपने विद्यार्थियों तक पहुंचा सकेंगी। सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार के संयोजन और सीओ गाइड निशु कंवर के समन्वयन में यह शिविर स्काउट गाइड की पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप प्रात:कालीन व्यायाम से आरंभ होकर रात्रिकालीन कैंप फायर गतिविधियों के साथ संपन्न होता है।
बुधवार को कैंप फायर सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्काउट गाइड जिला सचिव डॉ. बी.एल. जाखड़ उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन युवाओं में अनुशासन, सहयोग और मानवीयता की भावना विकसित करता है।
प्रात:कालीन सत्र में प्रशिक्षक किशोर देवी, रामविलास सैनी और हितेश वैष्णव के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों ने सामाजिक सरोकार और सामुदायिक सेवा के तहत पहाड़ी पर स्थित आराधना स्थल तक के मार्ग की स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। सीओ गाइड निशु कंवर के निर्देशन में स्काउट गाइड आंदोलन के इतिहास, राष्ट्र सेवा में इसकी भूमिका और मानवीय सरोकारों पर अकादमिक सत्र आयोजित किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
