
जोधपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सांसी समाज के लोगों ने खोखरिया के पास रास्ता रोकने को लेकर विरोध जताया। समाज के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन दिया और रास्ता खुलवाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कलेक्ट्रेट के गेट भी बंद कर दिए। इस पर समाज के लोग गेट के बाहर जमा हो गए। बाद में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गांव में रास्ता खुलवाने की मांग की।
सांसी बस्ती के लोगों ने बताया कि जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र के खोखरिया में सांसी बस्ती में करीब 70 वर्षों से लोग रह रहें हैं। बीते कुछ दिनों से गांव में आने-जाने के मार्ग को भूमाफिया ने बंद कर दिया। जबकि दूसरा मार्ग जयपुर रोड का है जिसमें कीचड़ और गंदगी की वजह से आना जाना भी मुश्किल हो रहा है। इसका विरोध करने पर जातिसूचक गालियां भी दी जा रही है।
खासतौर पर माताएं बहने और गांव के लोग परेशान है। इसको लेकर बनाड़ थाने में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट पर कोई संज्ञान नहीं लिया और मामला भी दर्ज नहीं किया। इस पर परेशान होकर उन्होंने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने भूमाफिया की और से बंद किए गए रास्ते को खोलने मांग की गयी। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि छह दिन में रास्ता नहीं खोला जाता है तो कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
