Uttar Pradesh

क्लीनिक व हॉस्पिटल पर नोडल अधिकारी ने मारा छापा, सीज

क्लीनिक व हॉस्पिटल पर नोडल अधिकारी का पड़ा छापा, सीज

क्लीनिक व हॉस्पिटल पर नोडल अधिकारी का पड़ा छापा, सीज

हरदोई,09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अवैध अस्पतालों पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है । इसी क्रम में नोडल अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार सिंह द्वारा की गई छापेमारी में गुरुवार को कछौना में एक क्लीनिक व हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया। दोनों का अवैध रूप से संचालन हो रहा है और आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

दरअसल कछौना कस्बे में पलिया-लखनऊ मार्ग पर अवैध रूप से मानकों को ताक पर रखकर फौजी हॉस्पिटल संचालित हो रहा है, जिसमें कछौना कोतवाली के अंतर्गत ग्रामसभा मुसलमानाबाद निवासी संजय कुमार बुखार से पीड़ित था। परिजनों ने फौजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने से मरीज संजय कुमार की अस्पताल में ही असमय मौत हो गई। संचालक गलत तरीके से मरीज को लखनऊ में भर्ती कराये जाने के नाम पर गांव में छोड़ आया। मृत अवस्था में मरीज को गांव में छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय स्तर पर शिकायत की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस पर मृतक की पत्नी मानसी ने जिलाधिकारी से शिकायत की।

जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर गुरुवार को नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। मौके पर संचालक हॉस्पिटल के अभिलेख नहीं दिखा पाये। हॉस्पिटल में कई मरीज भर्ती मिले व दवाएं भी मौजूद मिलीं। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 04 मासूम छोटे बच्चे हैं, उनके ऊपर से पिता का साया उठ गया। ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। डॉ. मनोज कुमार सिंह ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया। संचालक ए.के.पासवान को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गैसिंगपुर में अवैध तरीके से संचालित एक क्लीनिक को सीज कर दिया गया। ताबड़-तोड़ कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टर, क्लीनिक, हॉस्पिटल संचालक ताला बंद कर भाग गये। इस कार्यवाही से अवैध संचालक, नर्सिंग होम, क्लीनिक, झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। नोडल अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी, अस्पतालों के खिलाफ ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top