RAJASTHAN

लग्जरी कार में लगी आग, ड्राइवर-युवक ने कूदकर बचाई जान

jodhpur

जोधपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पाली रोड पर एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार युवक और ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि दोनों घायल हो गए। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची कार का काफी हिस्सा जल चुका था। कार में सवार दोनों युवक जोधपुर इलाज के लिए भेजा गया।

रोहट थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में हाईवे पर ओम बन्ना के निकट गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे लग्जरी गाड़ी पिजारो में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां सडक़ किनारे खड़ी गाड़ी में आग लग रही थी। मौके पर दमकलकर्मियों को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने मशक्कत कर आग बुझाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गाड़ी में महाराष्ट्र निवासी एक युवक और ड्राइवर सवार थे। किसी कारण से कार में आग लग गई। आग लगते ही उन्होंने गाड़ी सडक़ किनारे रोककर कूदकर जान बचाई, जिससे उन्हें चोटें आईं। रोहट हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर कर दिए गए। दोनों महाराष्ट्र के बताए जा रहे है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top