
गुरुग्राम, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम मानेसर की इंफोर्समेंट विंग ने गुरुवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। हयातपुर गांव के सालिग की ढाणी के पास चार बड़े स्ट्रक्चरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। डीटीपी राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान सेक्टर-10 थाना पुलिस मौजूद रही।
डीटीपी ने बताया कि निगमायुक्त आयुक्त आयुष सिन्हा के आदेशानुसार निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। निगम की ओर से अवैध निर्माण और सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है। अवैध निर्माणों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
—-
(Udaipur Kiran)
