
भागलपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने गुरुवार को लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और लॉजिस्टिक सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि भागलपुर जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों के ठहरने, खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था रहे।
डीएम ने मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। इस मौके पर अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
