Bihar

कोर्ट में मामला लंबित होने पर भी किया जा रहा दाखिल-खारिज

कोर्ट नोटिस दिखाते अभ्यर्थी

नालंदा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गिरियक प्रखंड के चोरसुआ गांव निवासी भारतेंदु कुशवाहा की पत्नी प्रतिभा रानी और विजय महतो के पुत्र रंजन राज ने डीएम कार्यालय में गुरुवार को आवेदन जमाकर सीओ पर गलत तरीके से दखिल खारिज करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

आवेदन में बताया गया है कि स्व. भगवान दास की पत्नी, पतिया देवी से जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट बनाया गया था। जिसमें उनके पुत्र ने हस्ताक्षर किया था। एग्रीमेंट के बावजूद उन्होंने जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है।

धोखाधड़ी का वाद कोर्ट में दर्ज कराया गया है। मामला विचाराधीन होने के बाद भी सीओ ने दाखिल खारिज कर दिया है। इस बाबत सीओ सन्नी कुमार ने बताया कि वाद की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। मामले को जांच कर अस्पष्ट कारवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top