Bihar

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा – हमने वादे के अनुसार समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा - हमने वादे के अनुसार समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया

पटना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की।

जारी सूची में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। इनमें 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीट के उम्मीदवार हैं। आबादी के लिहाज से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए अति पिछड़ा वर्ग के 17, पिछड़ा वर्ग के 11, सामान्य वर्ग के 9 और अल्पसंख्यक वर्ग के 7 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं।

इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईवी गिरी, आरसीपी सिंह, रामबली चंद्रवंशी, सीताराम यादव, अफाक हैदर, मोनाजिर हसन, किशोर कुमार,संगठन महामंत्री सुभाष सिंह कुशवाहा, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, पार्टी प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन, राजीव रंजन, तारिक चंपारणी और अनुकृति समेत कई नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top