West Bengal

सालबनी में सड़क दुर्घटना, 25 घायल

सड़क दुघर्टना

पश्चिम मेदिनीपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सालबनी इलाके में गुरुवार दोपहर एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में करीब 25 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर घायलों की स्थिति स्थिर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की वजह बस और ट्रक की अत्यधिक रफ्तार थी।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर एक यात्री बस मेदिनीपुर से बांकुड़ा के सारेंगा की ओर जा रही थी। बस जब भादुटोला पार कर चिंगड़िशोल इलाके में पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा। ट्रक पहले सड़क किनारे बने गार्डवाल से टकराया और फिर बस से भिड़ गया। इसके बाद दोनों वाहन पास के एक पेड़ से जा टकराए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के शीशे चकनाचूर हो गए और ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। बस में सवार सभी यात्री कमोबेश घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि चिंगड़िशोल के पास हादसा हुआ है। वहां पहले ट्रैफिक पुलिस चौकी थी और अब भी गार्डवाल मौजूद है। सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक गार्डवाल से टकराने के बाद बस से जा भिड़ा और फिर पेड़ से टकराया। सभी यात्रियों को चोटें आई हैं —किसी के सिर पर, तो किसी की आंख या नाक पर चोट लगी है। दो की हालत चिंताजनक है, बाकी की स्थिति स्थिर है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top