
रांची, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेपीएससी) की ओर से नौ से 16 अक्टूबर तक आयोजित होनेवाली झारखंड तकनीकी विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को जेपीएससी नेे अचानक तकनीकी कारणों का हवाला देकर स्थगित कर छात्रों के साथ विश्वासघात किया है। यह बातें झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो ने गुरुवार को सोशल एक्स पर पोस्ट करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि झारखंड के छात्रों के भविष्य को नर्क बना दिया गया है, छात्रहित में न स्थानीय नीति है और न ही रोजगार की सुविधा है। कभी पेपर लीक से तो कभी अपरिहार्य तकनीकी कारणों का हवाला देकर परीक्षा रद्द किया जाता है। छात्रों के उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
महतो ने कहा कि आयोग परीक्षा लेने में सक्षम नहीं है, तो एडमिट कार्ड जारी नहीं करना चाहिए। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचकर हॉस्टल, लॉज, होटल भी बुक कर चुके थे और ऐसे में अचानक परीक्षा स्थगित करने से छात्रों का आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ। उन्होंने इसे बेरोजगारी के दौर में सरकारी तंत्र का प्रहार बताया। उन्होंने मांग किया कि सरकार छात्रों के हित में तत्काल परीक्षा आयोजन कर सरकार परीक्षा केंद्र तक आनेजाने का खर्च वहन करे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
