Gujarat

बहियाल दंगा कांड के बाद अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर एक्शन, अवैध कब्जों को तोड़ना शुरू

अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन

गाँव की मुख्य सड़कों पर बने कुल 190 कच्चे-पक्के अवैध कब्जे हटाए जाएंगे

गांधीनगर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात के गांधीनगर ज़िले के देहगाम तालुका के बहियाल गाँव में हुए हिंसक दंगे के बाद प्रशासन और पुलिस तंत्र अब बरेली(यूपी) की तरह अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर एक्शन मोड में आ गए हैं। आज गुरुवार को गाँव की मुख्य सड़कों पर बने अवैध कब्जों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नवरात्र की तीसरी रात सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बहियाल गाँव में गरबा के दौरान हुए पथराव, पुलिस पर हमले और चार दुकानों में आगजनी जैसी गंभीर घटनाओं के बाद प्रशासन ने कानून का कड़ाई से पालन कराने के लिए आज सुबह से गाँव की मुख्य सड़कों पर बने कच्चे-पक्के अवैध कब्जों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। प्रशासन द्वारा दंगाई तत्वों सहित पूरे क्षेत्र के लगभग 190 कब्जाधारकों को नोटिस जारी किए थे। इन कब्जाधारकों को दो दिनों के भीतर निर्माण के प्रमाण प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसकी समय सीमा बुधवार शाम को समाप्त हो गई।

इस बाबत दहेगाम के मामलतदार अजीत सिंह ने कहा कि मार्ग और मकान विभाग पंचायत और राज्य की जगह पर जिस लोगों ने कब्जा किया था, ऐसे लगभग 190 कच्चे- पक्के अवैध जगह पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के दिए गए समयावधि में एक भी कब्जाधारक ने मार्ग और भवन विभाग (पंचायत) या देहगाम के उपकार्यपालक अभियंता, पाटनगर योजना उपविभाग (राज्य) के समक्ष निर्माण के प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए। प्रमाण के अभाव में आज गुरुवार सुबह से ही सख्त पुलिस बंदोबस्त के बीच अवैध कब्जों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

गौरतलब है कि कुल 190 कब्जों में से रायपुर-घमीज-करोली रोड पर 135 कब्जे और हाथीजन से बहियाल रोड पर 51 कब्जों को नोटिस जारी किए गए थे। प्रशासन द्वारा बुल्डोजर की मदद से इन अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शांति से चल रही है। नोटिस मिलते ही कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top