
वाराणसी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक चुनाव 2025 के लिए वाराणसी मिर्जापुर खंड में लाल बिहारी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया। वहीं उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक चुनाव 2025 के लिए आशुतोष सिन्हा वाराणसी मिर्जापुर खंड में प्रत्याशी घोषित हुए।
समाजवादी पार्टी के स्नातक चुनाव और शिक्षक चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही वाराणसी में पार्टी कार्यालय पर एक बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति तैयार की गई जिसमें प्रत्याशियों की भी मौजूदगी रही। उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिंह ने कहा कि हम लड़ाई लड़ने से पहले ही जीत चुके हैं। वाराणसी और मिर्जापुर मंडल में बड़ी संख्या में हमारे समर्थक मेरे नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
