Uttar Pradesh

फिरोजपुर रेल मंडल में ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक से प्रभावित होंगी मुरादाबाद रेल मंडल की चार ट्रेनें

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि फिरोजपुर मंडल के सनेह्वल-अमृतसर रेलखंड में जलंधर-चिहेहू स्टेशन के मध्य 14 अक्टूबर को ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित चार रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस और 14673 जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को अंबाला मंडल में एवं फिरोजपुर मंडल में 30-30 मिनट नियंत्रित करके संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 22446 अमृतसर से कानपुर सेंट्रल जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को अमृतसर स्टेशन से 30 मिनट विलम्ब से संचालित की जाएगी और मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी। 14674 अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को अमृतसर स्टेशन से 30 मिनट विलम्ब से संचालित की जाएगी और मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top