Uttar Pradesh

मत्स्य पालकों काे शिक्षा, विवाह एवं रोजगार के लिए मिलेगी आर्थिक मदद : मंत्री संजय निषाद

संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते मंत्री डॉक्टर संजय निषाद

बांदा, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के मत्स्य पालकों के कल्याण और रोजगार सृजन को लेकर मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि गरीब एवं पात्र मत्स्य पालकों को मुख्यमंत्री मत्स्य पालक योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना, मछुआ कल्याण कोष और मछुआ आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही, मत्स्य पालकों के बच्चों की शिक्षा और पुत्रियों के विवाह के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री डॉ. निषाद ने मत्स्य पालकों का पंजीकरण, बीमा, प्रशिक्षण और केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनवाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएफडीपी पोर्टल पर मत्स्य पालकों का रजिस्ट्रेशन कराने, सहकारी समितियों को सक्रिय करने तथा निष्क्रिय समितियों के स्थान पर नई समितियां गठित करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ दिया जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि मत्स्य पालकों के लिए तालाबों के पट्टों का आवंटन ग्राम एवं क्षेत्र स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ किया जाए तथा अतिक्रमण और कब्जे पर रोक लगाई जाए।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी की स्थिति में मत्स्य पालकों को भी लाभान्वित किया जाएगा। विभागीय जलाशयों में मत्स्य पालन हेतु आवंटन राजस्व संहिता के नियमों के अनुसार किया जाएगा। बैठक में मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के समन्वय से केंद्र और राज्य सरकार की मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं की नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं ताकि अधिक से अधिक पात्र मत्स्य पालकों को योजनाओं से लाभ मिल सके।

बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला मत्स्य अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top