
नैनीताल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं तथा द नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय ‘5 ए साइड’ महिला हॉकी प्रतियोगिता के तृतीय दिवस रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या रही।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं को लगातार विकसित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की बेटियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला देहरादून और भिलाई के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून की टीम ने 5-4 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल यूपी पुलिस और हरिद्वार के बीच खेला गया, जिसमें यूपी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-4 से विजय हासिल की। आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार अपराह्न 3.30 बजे से खेला जाएगा।
मंजुल सनवाल, डॉ. मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा व सुनील कुमार ने अंपायर, संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट और राजेश साह ने तकनीकी सलाहकार और हेमंत बिष्ट व हरीश राणा ने उद्घोषक के रूप में योगदान दिया। ‘प्रतियोगिता में नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू’, श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, मोहित साह, आनंद बिष्ट, पूर्व डीएसए महासचिव अजय साह, भगवान कुंवर, विनोद साह, प्रकाश विद्यार्थी, राजेंद्र बिष्ट, जगदीश बवाड़ी व संजय कुमार सहित टीम प्रबंधक, प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
