West Bengal

त्योहारों की रौनक में हावड़ा स्टेशन पर टिकट बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

इंडियन रेलवे

कोलकाता, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के अवसर पर पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने यात्रियों की भारी भीड़ के बीच हावड़ा स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से कुल नौ लाख 47 हजार 23 टिकटों की बिक्री की है। रेलवे प्रशासन ने इसे एक “असाधारण उपलब्धि” बताया है।

यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाईं और नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए। हावड़ा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए।

प्रशासन की ओर से अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए, अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई, सार्वजनिक घोषणाओं को लगातार जारी रखा गया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुविधा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों ने समन्वय के साथ कार्य किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top