Uttar Pradesh

योग और स्वच्छता का संदेश देने काे बरेका में स्थापित हुई चक्रासन की योगमूर्ति

बरेका में लगाई गई योगमूर्ति

वाराणसी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के मुख्य द्वार पर स्क्रैप मेटल से निर्मित चक्रासन की योगमूर्ति को स्थापित किया गया है।

बनारस रेल इंजन कारखाना के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि योग, ऊर्जा, स्वस्थ शरीर और स्वच्छता का संदेश देने के लिए चक्रासन की योगमूर्ति को मुख्य द्वार पर लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को आगे बढ़ाकर विश्व को संदेश दिया है। उन्हाेंने कहा कि

बनारस रेल इंजन कारखाना के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी योग को जीवन में अपनाए, इसके लिए हमने एक प्रयास किया है। घर-घर में योग और स्वच्छता पहुंचने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top