
-हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी की भावना को जन-जन में सशक्त करना : राजेश शुक्ल
प्रयागराज, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प अभियान को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की राष्ट्रीय पहल है। इसका उद्देश्य है हर नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ना, हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की भावना को सशक्त करना और ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। जिसके लिए हम भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।उक्त विचार बृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक संकल्प लेकर अपने आस-पास और देश के निर्मित वस्तुओं का उपयोग कर स्वदेशी संकल्प को साकार करें। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें यमुनापार मे जिला कार्यशाला के 20 मंडलों व चारों विधानसभा स्तर पर आत्मनिर्भर भारत व जीएसटी सम्मेलन सम्पन्न हो चुका। आज शाम को कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी स्वदेशी मेले का उद्घाटन करने जा रहे हैं। 16-30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन आयोजित होंगे। 1-15 नवम्बर तक व्यापारी लघु उधोगी, प्रोफेशनल सम्मेलन, कालेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। 1-25 दिसम्बर तक जिला स्तर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पद यात्रा निकाली जाएगीं। यमुनापार के बीसों मंडलों में स्थानीय कारीगर उद्यमियों के मंडल सम्मेलन आयोजित होंगे। प्रेस वार्ता का संचालन एवं आभार जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, अभियान के जिला संयोजक अनिल मिश्र, सतीश विश्वकर्मा, मुकेश पाण्डेय, नरेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
