Bihar

जनसुराज की पहली सूची जारी, प्रोफेसर केसी सिन्हा, गायक रितेश पाण्डेय, चिकित्सक एके दास को मिला टिकट

पटना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

जिनमें कुम्हरार से प्रख्यात प्रोफेसर प्रो. केसी सिन्हा को टिकट दिया गया है। करगहर से भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडेय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि मुजफ्फरपुर सीट से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अमल कुमार दास को जनसुराज ने उम्मीदवार बनाया है।

इसके साथ ही समस्तीपुर जिले की मोरवा विधानसभा सीट से जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को टिकट दिया गया है। जबकि नालंदा जिले की अस्थावां सीट से जनसुराज के नेता आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को टिकट दिया गया है।

वहीं गोपालगंज की भोरे सीट से प्रीति किन्नर, सारण जिले के मांझी सीट से पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता वाई० वी० गिरी को टिकट दिया गया है। हिमांचल प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस जय प्रकाश सिंह को पार्टी ने छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही सोनपुर से चिकित्सक डॉ चंदन लाल मेहता को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगामी 6 नवंबर को मतदान होगा। वहीं दूसरा चरण 11 नवामबर और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top