RAJASTHAN

डॉ माथुर के गजल संग्रह समंदर सिखाता रहा का विमोचन 13 को अजमेर में

डॉ माथुर के गजल संग्रह समंदर सिखाता रहा का लोकार्पण 13 को अजमेर में अजमेर, 9 ​अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अहमदाबाद गुजरात के वरिष्ठ हड्डी व जोड़ प्रत्योरोपण सर्जन डॉ हिमांशु माथुर के प्रथम गजल संग्रह 'समन्दर सिखाता रहा' का लोकार्पण 13 अक्टूबर को शाम 5 बजे वैशाली नगर अजमेर स्थित एक निजी फूड कोर्ट में होगा। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ सी पी देवल होंगे। अध्यक्षता एकेडमी आॅफ राइटर्स एंड वल्र्ड लिटरेटी के अध्यक्ष डॉ अनुराग शर्मा करेंगे। वरिष्ठ गजलकार लोकेश कुमार 'सहिल' कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि कवि एवं गीतकार गोपाल गर्ग मुख्य वक्ता रहेंगे। डॉ माथुर ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ बसंत सिंह सोलंकी की इस अवसर पर खास उपस्थिति रहेगी। यह संग्रह राजस्थान साहित्य अकादमी के वित्तीय सहयोग से प्रकाशित हुआ है। लोकार्पण समारोह का मंच संचालन कवि, साहित्यकार एवं व्यंग्यकार डॉ अनन्त भटनागर करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ हिमांशु माथुर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं सर्जन डॉ ​​ब्रिजेश माथुर के पुत्र हैं।
डॉ माथुर के गजल संग्रह समंदर सिखाता रहा का लोकार्पण 13 को अजमेर में अजमेर, 9 ​अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अहमदाबाद गुजरात के वरिष्ठ हड्डी व जोड़ प्रत्योरोपण सर्जन डॉ हिमांशु माथुर के प्रथम गजल संग्रह 'समन्दर सिखाता रहा' का लोकार्पण 13 अक्टूबर को शाम 5 बजे वैशाली नगर अजमेर स्थित एक निजी फूड कोर्ट में होगा। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ सी पी देवल होंगे। अध्यक्षता एकेडमी आॅफ राइटर्स एंड वल्र्ड लिटरेटी के अध्यक्ष डॉ अनुराग शर्मा करेंगे। वरिष्ठ गजलकार लोकेश कुमार 'सहिल' कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि कवि एवं गीतकार गोपाल गर्ग मुख्य वक्ता रहेंगे। डॉ माथुर ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ बसंत सिंह सोलंकी की इस अवसर पर खास उपस्थिति रहेगी। यह संग्रह राजस्थान साहित्य अकादमी के वित्तीय सहयोग से प्रकाशित हुआ है। लोकार्पण समारोह का मंच संचालन कवि, साहित्यकार एवं व्यंग्यकार डॉ अनन्त भटनागर करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ हिमांशु माथुर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं सर्जन डॉ ​​ब्रिजेश माथुर के पुत्र हैं।

अजमेर, 9 ​अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अहमदाबाद गुजरात के वरिष्ठ हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ हिमांशु माथुर के प्रथम गजल संग्रह ‘समन्दर सिखाता रहा’ का विमोचन 13 अक्टूबर को होगा। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ सी पी देवल होंगे। अध्यक्षता एकेडमी आफ राइटर्स एंड वल्र्ड लिटरेटी के अध्यक्ष डॉ अनुराग शर्मा करेंगे। वरिष्ठ गजलकार लोकेश कुमार ‘साहिल’ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि कवि एवं गीतकार गोपाल गर्ग मुख्य वक्ता रहेंगे।

डॉ माथुर ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ बसंत सिंह सोलंकी की इस अवसर पर खास उपस्थिति रहेगी। यह संग्रह राजस्थान साहित्य अकादमी के वित्तीय सहयोग से प्रकाशित हुआ है। लोकार्पण समारोह का मंच संचालन कवि, साहित्यकार एवं व्यंग्यकार डॉ अनन्त भटनागर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि डॉ हिमांशु माथुर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं सर्जन डॉ ​​बृजेश माथुर के पुत्र हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top