
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा मेहंदी रचे हाथ (अर्न विद लर्न) कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने नशा मुक्त भारत, गौरैया संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, भारतीय सांस्कृतिक परंपरा आदि विषयों पर सुंदर मेहंदी महिलाओं को लगाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रथम महिला एवं मुख्य अतिथि सुषम लता बत्रा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं में रचनात्मक प्रतिभा एवं उनके कौशल संवर्धन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा मेहंदी के लिए चुने गए सभी विषय यह दर्शाते हैं कि आज प्रकृति और संस्कृति दोनों का ही संरक्षण आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं में स्वालंबन एवं स्वरोजगार तथा स्वदेशी की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
मेहंदी रचे हाथ कार्यक्रम में छात्राओं लक्ष्मी, रवीना, रीता, प्रतीक्षा, मयूरी वत्स, सोनाली, सोनम, अदिति, साक्षी गोयल, हीना, वैभवी भारद्वाज, ज्योति शर्मा, खुशी आदि अनेक छात्राओं ने महिलाओं को मेहंदी लगाई।
कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ पल्लवी राणा, डॉ लता शर्मा, डॉ आशा शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ रेनू सिंह, डॉ सरोज शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ पुनीता शर्मा, रुचिका सक्सेना एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
