
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत बुधवार को पराडाइज अकादमी, बुग्गावाला में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ (प्रवर्तन) रुड़की कृष्णचन्द्र पलाडि़या ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और यातायात अनुशासन में योगदान देने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 5.5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें करीब 1.5 लाख लोगों की जान चली जाती है। यह आंकड़े अत्यंत चिंताजनक हैं और इस ओर संकेत करते हैं कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
कृष्णचन्द्र पलाडि़या ने विद्यार्थियों को सड़क संकेतों की जानकारी दी और हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग पर विशेष बल दिया। उन्होंने ओवरस्पीडिंग, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरों और गोल्डन आवर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही गुड समैरिटन लॉ के तहत दुर्घटना पीडि़तों की मदद करने वाले नागरिकों को कानूनी सुरक्षा प्रदान किए जाने की जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सड़क सुरक्षा जागरूकता क्लब के सक्रिय विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
