Haryana

ठगी मामले में दो नाइजीरियन सहित तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने अवैध पार्सल के संबंध में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने के एक मामले में दो नाइजीरियन व एक महिला सहित तीन आरोपिताें को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-89 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत कर आरोप लगाया कि 11 सितंबर को उसके पास मुम्बई एयरपोर्ट के कथित कस्टम विभाग से कॉल आया, जिन्होंने किसी अवैध पार्सल का हवाला देकर उसको 25 हजार 500 रू भेजने को कहा। जिस पर उसने डर से ठगों के पास पैसे ट्रांस्फर कर दिये। इस पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए माइकल निवासी सिटी ओरलू (36), नाइजिरिया वर्तमान में हनुमान कुंज, वजीराबाद दिल्ली, फ्रांसिस एमेका (40) निवासी ओकपोको ओनिसा, नाईजिरिया वर्तमान में वजीराबाद दिल्ली व एक महिला निवासी असम वर्तमान में हनुमान कुंज वजीराबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपिताें ने मिलकर बारी बारी शिकायतकर्ता के पास कॉल किया था, जिन्होंने शिकायतकर्ता के नाम से एक अवैध पार्सल होने की बात कही और गिरफ्तारी का डर दिखा कर उससे पैसे ऐंठे। दोनों नाइजीरियन वर्ष 2018 में भारत में आए थे।—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top