दक्षिण 24 परगना, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शराब पीकर पत्नी को गाली देने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप है कि इस बात पर छोटे भाई विद्युत राज ने बड़े भाई दीपक राज के सिर पर वार कर दिया। वहीं, बड़े भाई की ओर से भी छोटे भाई की पिटाई किए जाने का आरोप सामने आया है। घटना कैनिंग थाना अंतर्गत थुमकाठी इलाके में हुई।
जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। बाद में सभी घायल उपचार के लिए कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां भी मामला शांत नहीं हुआ। अस्पताल परिसर में ही दोनों परिवारों के बीच फिर से हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गुरुवार सुबह दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कैनिंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
