Bihar

नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मी

नालंदा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को हरनौत प्रखंड के तेलमर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने किया।फ्लैग मार्च तेलमर, बनगच्छा ,मोहनखंदा काजीचक एवं नया खंदा गांवों में किया गया। इस दौरान थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने आम लोगों से शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव में सहयोग की अपील कीगई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति , कानून-व्यवस्था बनाए रखना और मतदाताओं मेंविश्वास जगाना है, ताकि वे बिना किसी डर या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसअधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्ती और सघन निगरानी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top