Haryana

जींद : मानसिक परेशान युवक ने पेड़ पर फांसी लगा दी जान

उचाना थाना।

जींद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उचाना खंड के गांव खरकबूरा में बुधवार रात एक व्यक्ति ने खेत में जाकर अमरूद के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मृतक का मानसिक रूप से परेशान बताया है। गुरूवार को उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

गांव खरकबूरा निवासी रामेहर (50) ने बीती देर शाम अपने खेत में अमरूद के पेड़ से फांसी का फंदा लगा लिया। परिजनों को घटना का उस समय पता चला जब राममेहर घर वापस नही लौटा। परिजन तलाशते हुए खेत में पहुंचे और आवाज देने पर कोई जवाब नही मिला।

घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास क्षेत्र में सर्च भी किया लेकिन कोई ऐसा संदिग्ध गतिविधि नही मिली। परिजनों के बयान लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। उचाना थाना परिजनों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसी परेशानी के चलते उसने फांसी का फंदा लगा कर जान दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top