Chhattisgarh

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ट्रैफिक नियम तोड़ रहे स्टंटबाज युवाओं तक पंहुची पुलिस

स्टंटबाज युवाओं तक पंहुची पुलिस

जगदलपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बस्तर संभाग में भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा स्टंट कर खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं, जो सड़क सुरक्षा के लिए चुनौती बन रहे हैं। कांकेर जिले में एक कपल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवती अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर चलती स्कूटी पर घूमती दिखी। दोनों कुछ जगहों पर किस करते भी नजर आए। वहीं दूसरा मामले में दंतेवाड़ा जिले में कुछ युवकों ने चलती इनोवा कार की छत पर चढ़कर, फाटक से लटकते हुए और कार को खींचते हुए स्टंटबाजी की रील बनाई। दंतेवाड़ा जिले में अब तीसरे मामले में पुलिसकर्मी की बेटी ने चलती स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर स्टंट करते हुए रील बनाई। वायरल वीडियो मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस उसके घर पहुंची, वाहन जब्त किया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹2,300 का चालानी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार पहला मामला कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बीते मंगलवार की रात कांकेर में कपल चलती स्कूटी पर रोमांस करते नजर आए। इसका वीडियो एक कार सवार ने बना लिया। कार सवार ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कपल बिना नंबर प्लेट वाली सफेद स्कूटी में नजर आ रहे हैं। गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की गोद पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। राइड के दौरान दोनों ने हेलमेट नहीं पहना है। चलती स्कूटी पर कपल आपस में इतने मशगूल थे कि इन्हें बाजू से गुजर रही गाड़ियों का भी डर नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकतें समाज के लिए गलत संदेश देती है और शहर की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने कहा कि चलती स्कूटी पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। दूसरा मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां 6 लड़के इनोवा कार सीजी-18- के-6300 पर स्टंट कर रहे थे। इनमें एक ड्राइविंग सीट पर बैठ कर गाड़ी चला रहा था। दूसरा कार को खींच रहा था। तीसरा दरवाजे पर लटका हुआ था और चौथा गाड़ी के ऊपर खड़ा था। इसके साथ ही पांचवां कार की डिग्गी पर बैठा था और छठवां युवक बोनट पर लेटा हुआ था। सोशल मीडिया में ट्रेंड के चलते इन्होंने भी रील बनाई और वायरल कर दी, जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले वाहन का पता लगाया। इसके बाद इनकी पहचान की गई। ट्रैफिक पुलिस सीधे वाहन मालिक के घर पहुंच गई। इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,, 119/177, 21(6), 194(B) के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही 3100 रुपये का चालान भी काटा गया। इन्होंने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया।वहीं तीसरा मामले में दंतेवाड़ा की युवती ने चलती स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर स्टंट करते हुए रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। युवती के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर स्टंटबाजी के कई वीडियो थे, जिनके आधार पर ट्रैफिक पुलिस बुधवार शाम काे उसके घर पहुंची। पुलिस ने सीजी-18- क्यू-7252 नंबर की स्कॉर्पियो जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 130 (1)/177 के तहत ₹2,300 का चालान काटा, युवती के पिता जगदीश पाटीदार बारसूर थाना में तैनात हैं।मामले में दंतेवाड़ा के यातायात प्रभारी प्रह्लाद साहू का कहना है कि इस प्रकार के स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है। कम उम्र के युवा ज्यादातर इसके शिकार होते हैं, इसलिए स्टंट बाजों पर कार्रवाई कर समझाइश भी दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top