Chhattisgarh

वक्ताओं ने कहा कांशीराम ने बहुजन समाज को किया जागरूक

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पार्टी के सदस्यगण।

धमतरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बहुजन समाज के मसीहा कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर नौ अक्टूबर को बौद्ध विहार, देवेंद्र नगर रायपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सभी ने कांशीराम साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि दाऊ राम रत्नाकर, पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ रहे। उनके साथ प्रदेश महासचिव दूजराम बौद्ध, पूर्व विधायक रामेश्वर कैवर्त, आरपी संभाकर, करमन खटकर, जेपी बौद्ध, केडी टंडन, जिला प्रभारी आशीष रात्रे, रविन्द्र रविन्द्र, रायपुर जिला अध्यक्ष एड. संतोष मारकंडेय, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष प्रहलाद साहू, गरियाबंद जिला अध्यक्ष हिरेनद घितलहरे, महासमुंद जिला अध्यक्ष चिंताराम साय, धमतरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जांगड़े, दीपक दिवाकर, सतीश मनहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम साहब ने अपना संपूर्ण जीवन बहुजन समाज को जागरूक करने, संगठित करने और सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिए समर्पित किया। उन्होंने समाज को यह विश्वास दिलाया कि राजनीतिक शक्ति उनका अधिकार है, दया नहीं। वक्ताओं ने कहा कि आज आवश्यकता है उनके बताए मार्ग पर चलने की, ताकि बहुजन समाज पुनः शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बन सके। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर कांशीराम साहब को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top