धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिला के पालमपुर से पिछले 3 अक्टूबर से लापता एक महिला को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से ढूंढ निकाला है। पुलिस के अथक प्रयासों से गुमशुदा महिला को अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन से बरामद किया जिसे वापस पालमपुर लाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि बीते 3 अक्टूबर को पालमपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र अर्जुन सिंह ने पुलिस थाना पालमपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी पल्लवी (आयु 25 वर्ष) घर से पालमपुर सिविल अस्पताल गई थी, परंतु वापस घर नहीं लौटी। शिकायत पर पुलिस थाना पालमपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और महिला की तलाश के लिए तुरंत कार्रवाई आरंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पालमपुर पुलिस ने अथक प्रयास प्रारंभ किए और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह पता चला कि गुमशुदा महिला अहमदाबाद (गुजरात) क्षेत्र में है। वहीं इस सूचना की पुष्टि होते ही, थाना पालमपुर से एक विशेष टीम, जिसमें एक महिला आरक्षी को भी शामिल किया गया तुरंत गुजरात रवाना की गई। टीम ने कई स्थानों पर सघन तलाश की और सतत प्रयासों के बाद पल्लवी को रेलवे स्टेशन पर सकुशल ढूंढ निकाला। महिला को सुरक्षित पालमपुर लाया गया जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
