
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड के नैनीताल स्थित चूनाखान में ओप्टिमम जेम्स कार्बेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में हुआ, जिसमें देश-विदेश के अनेक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। हिसार के सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के सिंगल, डबल्स तथा मिक्सड डबल्स तीनों टाइटल्स अपने नाम किए। इसके साथ ही हरियाणा के अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी प्रतियोगिता में तीनों टाइटल जीतने का गौरव हासिल किया हो। उन्होंने बताया कि यह उनके टेनिस करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन और अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि टेनिस के करियर में यह एक पड़ाव है अभी काफी लंबा सफर तय करना है।उल्लेखनीय है कि ये प्रतियोगिताएं दुनिया भर के सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों की रैंकिंग के लिए होती है जिसमें खिलाडिय़ों के खेल के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वल्र्ड रैंकिंग निर्धारित की जाती है। योगेश कोहली लगातार अपने खेल में निपुणता ला रहे हैं और उनकी वल्र्ड व इंडिया रैंकिंग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। योगेश कोहली ने गुरुवार काे कहा कि ये प्रतियोगिताएं तो केवल पड़ाव हैं। उनका लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का है जिसके लिए वे पूरी जी-जान से जुटे हैं। कोहली हिसार में जीजेयू स्थित टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं और खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी देते हैं। योगेश कोहली भारत के सीनियर टेनिस खिलाड़ी हैं तथा इंटरनेशनल टेनिस रैंकिंग में पूरे विश्व में उनका बेस्ट रेंक 67 है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य टेनिस के खेल में हिसार का नाम देश व पूरी दुनिया में रोशन करने का है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
