
जींद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा गुरूवार को अलेवा के रास्ते सफीदों पहुंंची। यात्रा में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक असंध शमशेर सिंह गोगी बृजेंद्र सिंह के साथ यात्रा में शामिल हुए और उनका समर्थन किया। कलायत हलके के गांव से अलेवा में बुधवार को रात्रि ठहराव के बाद यात्रा ने गुरूवार को सफीदों हलके में प्रवेश किया।
बीरेंद्र सिंह के सीएम न बनने का खुलासा करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन राजीव गांधी की हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि मैं कभी कोई कमी बीरेंद्र सिंह के अंदर ढूंढता हूं तो वह यह है कि वह चालू (शातिर) नही हैं। इनका मुकाबला शातिर लोगों से रहता है। बीरेंद्र सिंह उनकी चालों में फंस जाते हैं। कुलदीप शर्मा यही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि जब बृजेंद्र सिंह जैसा युवा हाथ में तिरंगा लेकर राहुल गांधी के संदेश को पूरे देश में फैला रहा है तो कुलदीप शर्मा घर पर नहीं बैठेंगे। शर्मा ने कहा कि बृजेंद्र सिंह तुम चिंता ना करो, लंबा सफर है और दोस्त बनाते चलो।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
