Haryana

पलवल: अनाज मंडी, सीएचसी व राजकीय विद्यालय को मिलें सुविधाएं: उपायुक्त

हथीन अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी : उपायुक्त

पलवल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरूवार को उपमंडल हथीन का दौरा करते हुए हथीन अनाज मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जांच की। उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हथीन अनाज मंडी, सीएचसी व राजकीय विद्यालय में आवश्यक सुविधाएं व व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बरसात से किसानों की फसल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है तथा अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।

उन्होंने मंडी में गेट पास जारी करने की व्यवस्था की जांच करते हुए कहा कि किसानों को बिना किसी विलंब के गेट पास जारी किए जाएं। किसानों को गेट पास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के साथ ही फसल का उठान भी हाथों-हाथ सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही निर्धारित समयावधि में किसान को उसके खाते में फसल का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने बारदाना व फसल उठान के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल, सिविल सर्जन डा. सतेंद्र वशिष्ठ सहित मार्केट कमेटी तथा खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top